Last modified on 5 सितम्बर 2020, at 11:23

ये सच है मैं वहां तनहा बहुत था / अंबर खरबंदा

ये सच है मैं वहां तनहा बहुत था
मगर परदेश में पैसा बहुत था

वो कहता था बिछुड़ कर जी सकोगे
वो शायद अबके संजीदा बहुत था

बिछड़ते वक्त चुप था वो भी, मैं भी
हमारे हक़ में ये अच्छा बहुत था