भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये समय रीता घड़ा है / गीता पंडित
Kavita Kosh से
कामना कि
चौखटों को
लाँघकर कैसा खडा है
ये समय रीता घड़ा है
स्वप्न श्वासों
की स्लेटों
पर लिखा हर गीत है
बैठकों में नयन की कब
स्वप्न बिन संगीत है
देख सपनों
को चुराकर
नयन में मोती जड़ा है
झूठ का परचम
बना वह
झूठ को सच कह रहा
आज सत्ता कि नदी में
नग्न होकर
बह रहा
वो धंसाता
है धरा को
स्वयं भी औंधा पड़ा है।