भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
योजनाओं का शहर-4 / संजय कुंदन
Kavita Kosh से
राष्ट्र अमुक वर्ष तक पूर्ण विकसित हो जाएगा
तब हम ताक़तवर देशों में शुमार किए जाएंगे
--एक-एक योजनाकार बता रहाथा
वह गिना रहा था कि
तब ये-ये चीज़ें होंगी हमारे पास
उस समय मैं निर्गुन सुन रहा था
मुझे नहीं पता था
अगले कुछ पलों के बारे में
और मैं सोचना भी नहीं चाहता था
मेरा मन एक कलन्दर की तरह
न जाने किस पगडंडी पर चला जा रहा था
ठीक ऊपर उड़ते एक अकेले हंस को देखते हुए।