भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
योजनाओं का शहर-5 / संजय कुंदन
Kavita Kosh से
आप निर्गुन क्यों सुनते हैं
मेरे पड़ोसी ने मुझ से पूछा
तो मुझे कोई जवाब नहीं सूझा
पड़ोसी यह समझ नहीं पा रहा था
कि कोई इन्सान ऎसा काम क्यों करता है
जिसमें कुछ फ़ायदा न हो
वह शायद कहना चाहता था
कि जितनी देर में निर्गन सुना जा सकता था
उतनी देर में बन सकती थीं कई योजनाएँ
फिर उसने प्रस्ताव रख दिया
कि वह मेरे लिए योजनाएँ बना सकता है।
विदेश-यात्रा की योजनाएँ
निवेश की योजनाएँ