भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंगे-दुनिया कितना गहरा हो गया / मदन मोहन दानिश
Kavita Kosh से
रंगे-दुनिया कितना गहरा हो गया
आदमी का रंग फीका हो गया
डूबने की ज़िद पे कश्ती आ गई
बस यहीं मजबूर दरया हो गया
रात क्या होती है हमसे पूछिए
आप तो सोये, सवेरा हो गया
आज ख़ुद को बेचने निकले थे हम
आज ही बाज़ार मंदा हो गया
ग़म अँधेरे का नहीं दानिश मगर
वक़्त से पहले अँधेरा हो गया