भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंग उल्फ़त का दिलों में भर दे / ईश्वरदत्त अंजुम
Kavita Kosh से
रंग उल्फ़त का दिलों में भर दे
खुश्क सहरा को समुन्दर कर दे।
दिल की बस्ती में क़दम रख आ कर
तीरा राहों को मुन्नवर कर दे।
दोलतो-जर न अता कर बेशक
दिल में इक दर्द का तूफां भर दे।
अपने जलवों की अता कर दौलत
दामने-दिल को किसी दिन भर दे।
हो न हालात से मायूस 'अंजुम'
क्या ख़बर कब वो इनायत कर दे।