भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंग चाहे जो भी हों किरदारों की दस्तार में / राहुल शिवाय
Kavita Kosh से
रंग चाहे जो भी हों किरदारों की दस्तार में
आस्था सरकार की रहती है कारोबार में
हर तरफ़ मायूस पतझड़ ही दिखाई दे रहा
कोहरे ने धूप का सौदा किया बाज़ार में
अगजनी में हैं उन्हीं के हाथ सुन लो साथियो!
आज जो सम्मान पाने जा रहे दरबार में
कौन जुर्रत प्यार करने की करेगा अब यहाँ
नफ़रतों ने प्यार को चुनवा दिया दीवार में
भूख के क़िस्से हमारी शायरी तक ही रहे
और विज्ञापन सजे हर दिन यहाँ अख़बार में
गाँव, घर, बस्ती, नगर सब कुछ वहीं पर रह गया
सिर्फ़ महँगाई बढ़ी, इस वक़्त की रफ़्तार में
एक दिन होगा तुम्हारे ज़ुल्म का भी फ़ैसला
जीत यह बदलेगी जिस दिन हार के आकार में