भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंग ये है अब हमारे इश्क़ की तासीर का / हेंसन रेहानी
Kavita Kosh से
रंग ये है अब हमारे इश्क़ की तासीर का
हुस्न आईना बना है दर्द की तस्वीर का
एक अर्सा हो गया फ़रहाद को गुज़ारे हुए
आओ फिर ताज़ा करें अफ़्साना जू-ए-शीर का
गुलसिताँ का ज़र्रा ज़र्रा जाग उठे अंदलीब
लुत्फ़ है इस वक़्त तेरे नाला-ए-शब-गीर का
लीजिए ऐ शैख़ पहले अपने ईमाँ की ख़बर
दीजिए फिर शौक़ से फ़तवा मेरी तकफ़ीर का
ख़्वाब-ए-हस्ती को समझने के लिए बे-चैन हूँ
ऐतबार आता नहीं मुझ को किसी ताबीर का
जिस ने दी आख़िर ग़ुुरूर-ए-हुस्न-ए-युसुफ़ को शिकस्त
अल्लाह अल्लाह हौसला इस दस्त-ए-दामन-गीर का
तोड़ कर निकले क़फ़स तो गुम थी राह-ए-आशियाँ
वो अमल तदबीर का था ये अमल तक़्दीर का
गो जमाना हो गया गुलज़ार से निकले हुए
है मिज़ाज अब तक वही ‘रैहानी’ दिल-गीर का