भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रंग सारे / रोहित रूसिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रंग सारे
हो रहे बदरंग
फीके पड़ रहे हैं चित्र

वेदनाओं की
पहुँच
संवेदनाओं तक
नहीं है
मन से
मन का रास्ता
संभावनाओं तक
नहीं हैं
नेह गीतों के
मधुर, पावन
सभी सुर
हो गए अपवित्र

आँख नम
होती कहाँ अब
सिर्फ अंगारे
भरे हैं
झूठ
सारे के ही सारे
आज सच से भी
खरे हैं
छल-कपट के
देखिये
असबाब अब तो
हो गए हैं मित्र