भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंजो अलम की बात न पूछो / नमन दत्त
Kavita Kosh से
रंजो अलम की बात न पूछो।
दुनिया कि सौग़ात न पूछो॥
दिन फिर दिन है, कट जाएगा
कैसे कटेगी रात, न पूछो॥
दिल में दफ़्न है जो मुद्दत से,
अपने वह जज़्बात न पूछो॥
शैख़ो-बरहमन तुमको मुबारक़,
हम रिन्दों की ज़ात न पूछो॥
एक तवायफ़ है कोठे की,
दुनिया कि औक़ात न पूछो॥
इश्क़ो-वफ़ा के नाम पर क्या क्या,
पाए हैं सदमात् न पूछो॥
जो 'साबिर' का राज़े-जुनूं है॥
सब पूछो, वह बात न पूछो॥
मुँह ढँककर सो जाओ 'साबिर'
बस्ती के हालात न पूछो॥