भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रइयो करन हार से डरते / ईसुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रइयो करन हार से डरते।
पल में परलै परते।
पल में धरती बूँद न आवै,
पल में सागर भरतें।
पल में बिगरे बना देत हैं।
पल मैं बने विगरते।
तृन सें बज्र-बज्र से तिनका।
तिल सें बज्जुर करते।
ईसुर कयें करता की बातें।
बिरलें कोई नजरते।