भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रक़्स करने लगी है तन्हाई / अलका मिश्रा
Kavita Kosh से
रक़्स करने लगी है तन्हाई
दर्द लेने लगा है अंगड़ाई
चोट दुखने लगी पुरानी फिर
जब से चलने लगी है पुरवाई
अब के सावन गया है फिर सूखा
कब से सूखी पड़ी है अमराई
दूर रहकर मुझे सताता है
कैसा ज़ालिम है मेरा हरजाई
कोई दस्तक है जानी पहचानी
झूम उट्ठी है आज अंगनाई