भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रखें हम सभी नित्य ही इसका ध्यान / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
रखें हम सभी नित्य ही इसका ध्यान।
सभी जीव होते हैं जग में समान॥
वही रूह सब में है करती निवास
वही श्वांस सबकी वही सबके प्राण॥
न अब आत्मा से करें कुछ दुराव
करें यत्न ऐसा बनें हम महान॥
चलें उस तरफ जिस तरह हो बहाव
समय की नदी संग ही हो प्रयाण॥
चहकने लगे पंछियों के समूह
न क्यों छोड़ दें साथ में उसके तान॥
उठी आंधियों में भी छूटे ना हाथ
वचन है यही आज सबका निदान॥
बुझायें पराई अगन हाथ डाल
नहायें सदा नेह-गंगा सुजान॥