Last modified on 11 अगस्त 2017, at 22:05

रजनीगन्धा की छाया में मन है मगन / अमरेन्द्र

रजनीगन्धा की छाया में मन है मगन
क्या करूँ, पँखुड़ी को लिए हाथ में।

रूप, यौवन तुम्हारा, ये शृंगार, सब
वैसे स्वीकार, स्वीकार, स्वीकार, सब
पर जहाँ लक्षणा, व्यंजना ही न हो
तो रखा क्या है अभिधा भरी बात में।

प्यार में यह समर्पण, बुरा तो नहीं
पर यही सब कुछ हो, यह हुआ तो नहीं
प्यार ऐसा भी हो कुछ दिखे छाया-सी
फिर दिखाई न दे चाँदनी रात में।

कण्ठ में हो नदी, प्यास लगती रहे
आग शीतल-सी मन में सुलगती रहे
रह के संग-संग अकेले-अकेले लगें
आओ, हम-तुम चलें उम्र भर साथ में।