भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रजनीगन्धा की छाया में मन है मगन / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
रजनीगन्धा की छाया में मन है मगन
क्या करूँ, पँखुड़ी को लिए हाथ में।
रूप, यौवन तुम्हारा, ये शृंगार, सब
वैसे स्वीकार, स्वीकार, स्वीकार, सब
पर जहाँ लक्षणा, व्यंजना ही न हो
तो रखा क्या है अभिधा भरी बात में।
प्यार में यह समर्पण, बुरा तो नहीं
पर यही सब कुछ हो, यह हुआ तो नहीं
प्यार ऐसा भी हो कुछ दिखे छाया-सी
फिर दिखाई न दे चाँदनी रात में।
कण्ठ में हो नदी, प्यास लगती रहे
आग शीतल-सी मन में सुलगती रहे
रह के संग-संग अकेले-अकेले लगें
आओ, हम-तुम चलें उम्र भर साथ में।