भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रणभेरी / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{KKGlobal}}


माँ कब से खड़ी पुकार रही

पुत्रो निज कर में शस्त्र गहो

सेनापति की आवाज़ हुई

तैयार रहो , तैयार रहो

आओ तुम भी दो आज विदा अब क्या अड़चन क्या देरी

लो आज बज उठी रणभेरी .


पैंतीस कोटि लडके बच्चे

जिसके बल पर ललकार रहे

वह पराधीन बिन निज गृह में

परदेशी की दुत्कार सहे

कह दो अब हमको सहन नहीं मेरी माँ कहलाये चेरी .

लो आज बज उठी रणभेरी .


जो दूध-दूध कह तड़प गये

दाने दाने को तरस मरे

लाठियाँ-गोलियाँ जो खाईं

वे घाव अभी तक बने हरे

उन सबका बदला लेने को अब बाहें फड़क रही मेरी

लो आज बज उठी रणभेरी .


अब बढ़े चलो , अब बढ़े चलो

निर्भय हो जग के गान करो

सदियों में अवसर आया है

बलिदानी , अब बलिदान करो

फिर माँ का दूध उमड़ आया बहनें देती मंगल-फेरी .

लो आज बज उठी रणभेरी .


जलने दो जौहर की ज्वाला

अब पहनो केसरिया बाना

आपस का कलह-डाह छोड़ो

तुमको शहीद बनने जाना

जो बिना विजय वापस आये माँ आज शपथ उसको तेरी .

लो आज बज उठी रणभेरी .