भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रत्ना की चाह / प्रतिभा सक्सेना
Kavita Kosh से
थोड़ा-सा आत्म-तोष चाहता रहा था मन
पीहर में पति- सुख पा इठलाती बाला बन.
मन में उछाह भर, ताज़ा हो जाने का,
बार-बार आने का अवसर,
सुहाग-सुख पाने का .
थोड़ा सा संयम ही
चाहा था रत्ना ने,
भिंच न जाय मनःकाय
थोड़ा अवकाश रहे,
खुला-धुला, घुटन रहित.
नूतन बन जाए
पास आने की चाह .
कैसे थाह पाता
विवश नारी का खीझा स्वर,
तुलसी, तुम्हारा नर!
स्वामी हो रहो सदा
अधिकारों से समर्थ
पति की यही तो शर्त!
सह न सके .
त्याग गए कुंठा भर .
सारा अनर्थ थोप
एकाकी नारी पर!