भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रफ़्तार अजनबी ओ सुख़न चीदा न हो जाए / 'सुहैल' अहमद ज़ैदी
Kavita Kosh से
रफ़्तार अजनबी ओ सुख़न चीदा न हो जाए
वहशत ही क्या जो जलवा-ए-ना-दीदा हो न जाए
शब भर तो देखता है तेरी कज-अदाइयां
गुल क्या करे जो सुब्ह को नम-दीदा हो न जाए
इस ख़ौफ़ से छुपाए हूँ अपनी जराहतें
मेरा ये रंग उस का पसंदीदा हो न जाए
दस्तार में अना की अब इतने न पेच डाल
सब कुछ तेरे वजूद में पेचीदा हो न जाए
कहता है हँस के क़त्ल के क़ाबिल हो तुम ‘सुहैल’
डर है हँसी हँसी में वो संजीदा हो न जाए