भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रफ़्ता रफ़्ता जिंदगानी में वो' शामिल हो गये / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
रफ़्ता रफ़्ता जिन्दगानी में वो शामिल हो गये
पहले वो दिलवर बने पर अब वही दिल हो गये
जिंदगी थी एक सन्नाटा उगलती दोपहर
वो मिले सारे नज़ारे मिल के महफ़िल हो गये
आ गया ऋतुराज बादल के नगाड़े बज उठे
झूमते सारे शज़र खुशियों में शामिल हो गये
रात दिन बरसा किये दो नैन बनकर के नदी
चंद कतरे आँसुओं के आज मुश्किल हो गये
दूर तक केवल अँधेरा और अनजानी डगर
ज़र्रे सारे रास्ते के खुद ही मंजिल हो गये
जीस्त थी जैसे भँवर में नाव कोई डोलती
साजिशें लहरों ने कीं तूफ़ान साहिल हो गये
चाहने से कब हुईं पूरी हैं दिल की ख्वाहिशें
दर्द दुनियाँ के बिना माँगे ही हासिल हो गये