भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रमज़ान में बुलडोजर / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
हैराँ हूँ इन उजड़े घरों को देखकर
ख़ाक़ उठती है घरों से
कुछ नहीं है बाक़ी उठाने को
यह वो शहर तो नहीं
जहाँ हर क़दम पर ज़िन्दगियाँ रोशन हुआ करती थीं
अब ऐसा बुलडोजर निज़ाम
और मातम-ही-मातम
चौतरफ़ा कम होती सांसों में भागते-थकते लोग
नमाज़ में झुके सर
और दुआओं में उठे खाली हाथ
माँग रहे है सांसें रमजान के मुक़द्दस माह में
अब यहां ईदी में बर्बाद जीवन के अलावा
कुछ भी नहीं, कुछ भी नहीं.