भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रवाँ है मौज-ए-फ़ना जिस्म ओ जाँ उतार मुझे / ख़ालिद कर्रार
Kavita Kosh से
रवाँ है मौज-ए-फ़ना जिस्म ओ जाँ उतार मुझे
उतार अब के सर-ए-आसमाँ उतार मुझे
मेरा वजूद समंदर के इजि़्तराब में है
के खुल रहा है तेरा बाद-बाँ उतार मुझे
बहुत अज़ीज़ हूँ ख़ारान-ए-ताज़ा-कार को मैं
बहुत उदास है दश्त-ए-जवाँ उतार मुझे
कोई जज़ीरा जहाँ हस्त ओ बूद हो न फ़ना
वजूद हो न ज़माना वहाँ उतार मुझे