भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रस्ता कोई मेयार से हट कर नहीं देखा / नसीम सय्यद
Kavita Kosh से
रस्ता कोई मेयार से हट कर नहीं देखा
क़ामत से किसी साए को घट कर नहीं देखा
दीवार-ए-अना से थीं परे उस की सदाएँ
पत्थर हुए पर हम ने पलट कर नहीं देखा
क्या जाने किसी प्यासे के काम आने की राहत
कूज़े में समंदर ने सिमट कर नहीं देखा
हर शहर को इक ज़िद सी रही घर न बना पाएँ
किस शहर के दामन से लिपट कर नहीं देखा
एहसास को मिलती नहीं इज़हार की ख़िलअत
लफ़्जों की अगर धार पे कट कर नहीं देखा