भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रस्मे दुनियाँ लग रही है भार अब / ज्ञानेन्द्र मोहन 'ज्ञान'
Kavita Kosh से
रस्मे दुनियाँ लग रही है भार अब।
बोझ से लगने लगे त्यौहार अब।
जब मिले टिपिया लिया कुश्ती लड़े,
औपचारिक हो गए हैं यार अब।
थे कभी ननिहाल भी ददिहाल भी,
सिर्फ पत्नी रह गई परिवार अब।
पास बच्चे भी नहीं हैं बैठते,
ऑनलाइन है सभी का प्यार अब।
खेलते थे साथ में भाई बहन,
'ज्ञान' मिलना हो गया व्यवहार अब।