भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रहती दुनिया तक / शहंशाह आलम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लड़की नदी जितनी हंसती है
लड़की हवा जितनी दौड़ती है
लड़की पतंग जितनी उड़ती है

उसका हंसना
उसका दौड़ना
उसका उड़ना
रहती दुनिया तक
देखना चाहता हूं मैं।