Last modified on 25 नवम्बर 2019, at 17:56

रहस्य मेरा / गैयोम अपोल्लीनेर / अनिल जनविजय

मेरा रहस्य तू अभी तक
खोल नहीं पाया
और मौत का रथ क़रीब आता जा रहा है
दुख से पीली पड़ गई है
हम सबकी काया
और यूँ ही समय ग़रीब ये बीता जा रहा है

फव्वारा जीवन का यह
सजा हुआ है फूलों से
और लोगों के चेहरों पर है मुखौटों की छाया
और मेरे भीतर जैसे
बज रही हैं घण्टियाँ
मेरा रहस्य तू अभी तक खोल नहीं पाया

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय