भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रहे जो ज़िन्दगी भर साथ ऐसा / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
रहे जो ज़िन्दगी भर साथ ऐसा हमसफ़र देना
मिले चाहत को चाहत वो दुआओं में असर देना
हमें पहुँचाये मंज़िल तक, कोई ऐसी डगर देना
जो तपती धूप में साया घना दे, वो शजर देना
ख़ुदाया, अपने दिल का हाल मैं जिसको सुना पाऊँ
मेरी मजबूरियाँ समझे, मुझे वो इक बशर देना
मकां से लामकां तक का सफ़र सदियों से है जारी
रिहाइश के लिए अब तो, ज़मीं पर एक घर देना
छिपा है तेरा जलवा जो फरेबों के धुंधलकों में
उन्हें मैं चीर कर रख दूँ, मुझे पैनी नज़र देना
अगर हों मुशकिलें तो साथ उसके राहतें भी हों
अंधेरी हों अगर रातें, तो उजली हर सहर देना