भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रह गई कहानी / सुरंगमा यादव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझमें कुछ ऐसी बात कहाँ
जो मुझको याद करे ये जहाँ

 आयी हूँ जग में कुछ पल को
 जाना होगा फिर से कल को
 वो दृष्टि हटाता न पल को
 मर्जी से उसकी चले जहाँ
मुझमे कुछ ऐसी बात कहाँ...

 खेतों में फसलों का जीवन
 लहरायेगा कितने ही दिन
 पल- पल होता है परिवर्तन
 उगती है नित नव पौध यहाँ
मुझमें कुछ ऐसी बात कहाँ....

 हँसते-गाते थे जो संग में
ढूँढ़े न मिले वो अब जग में
रह गयी कहानी बस मन में
है देश कहाँ वो गये जहाँ।
मुझमें कुछ ऐसी बात कहाँ..