भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रह गए परदेस में / नईम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रह गए परदेस में वो घर बसा के,
हो गई मुद्दत नहीं बहुरे ठहाके।
रही गए।

बारहा चाहा कि अपनी रौ-रविश में,
लौट आएँ फिर समय की परवरिश में,

किंतु दुर्दिन पड़े कोई क्यों सुनेगा?
रह गए हम शर्म-सा बस कसमसा के।

साँप हों या सँपेरे हों, हमवतन ये,
आस्तीनों में रहे मेरी जतन से।

पोटली विष की कहीं तो फूटनी थी
बच न पाए जिंदगी के कोई भी हल्के इलाके।

लाभ होने की जगह घाटे हुए हम,
बच गए, गर वक्त के काटे हुए हम।

लड़ेंगे फिर, फिर महाभारत लड़ेंगे,
दक्षिणा में अँगूठे दोनों कटा के।