भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राकेश रंजन / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राकेश रंजन

जन्म : 10 दिसम्बर 1973, हाजीपुर (वैशाली)।

शिक्षा : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सर्वोच्च अंकों के साथ स्नातकोत्तर (हिन्दी)। पीएच०डी०।

वृत्ति : अध्यापन।

कविता-संग्रह : अभी-अभी जनमा है कवि, चाँद में अटकी पतंग, दिव्य क़ैदखाने में।

उपन्यास : मल्लू मठफोड़वा।

आलोचना : रचना और रचनाकार।

सम्पादन : कसौटी (अनियतकालीन साहित्यिक पत्रिका–विशेष संपादन-सहयोगी के रूप में), स्मृति-ग्रंथ : बाबू अयोध्या प्रसाद खत्री (सह-संपादक के रूप में), शोध-निकष (सह-संपादक के रूप में), जनपद (हिंदी कविता का अर्धवार्षिक बुलेटिन), पथ यहाँ से अलग होता है (नंदकिशोर नवल की आरंभिक दौर की चुनी हुई कविताओं का संग्रह), कोंपल (बच्चों की रचनाओं का संग्रह) तथा रंगवर्ष एवं रंगपर्व (रंगकर्म पर आधारित स्मारिकाएँ)।

सम्मान : विद्यापति पुरस्कार (पटना पुस्तक मेला, 2006), हेमंत स्मृति कविता सम्मान (2009, मुंबई)

सम्पर्क : आर. एन. कॉलेज से पूरब, साकेतपुरी, हाजीपुर–844101 (बिहार)

फोन : 8002577406 ई-मेल : rakeshranjan74@gmail.com