भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राखी धागा सूत का / शशिकान्त गीते
Kavita Kosh से
राखी धागा सूत का, पक्का जैसे तार
पावनता निस्सीम है, दुनिया भर का प्यार।
घड़ी देख कर ताकती, बहना अपलक द्वार
भैया चाहे व्यस्त हों, आएँगे इस बार।
अम्मा-बापू चल बसे, भैया का परिवार
भौजी ने बदला सभी, मैके का व्यवहार।
जात-पात, छोटा-बड़ा, नहीं धरम अरु नेम
सिखा हुमायूँ भी गया, बहन-भ्रात का प्रेम।
बहना प्यारी मित्र है, है माँ का प्रतिरूप
गरमी में छाया घनी, सरदी में है धूप।