भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राख-१ / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह कोमल-कोमल
ठंडी-ठंडी राख भी
कभी आग थी
वक्त रहते
समझ जाओ !

राख से
आग होना
कठिन है
परन्तु
राख में
आग का होना
आसान है ।

इस लिए समझो
आख को
हवा देना छोडो़ !

अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"