भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राख से दिन जुड़ गये / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पल उजाले के
हथेली में धरे थे
             उड़ गये
 
एक उथली नदी में
डूबे बहुत हम
दृश्य धुँधले हो गये
ऊबे बहुत हम
 
कौन जाने
किस जगह से
रास्ते कब मुड़ गये
 
धूप के होने
न होने की खबर ले
इधर बढ़ते पाँव
जा पहुँचे किधर थे
 
राख के
आकाश से
दिन यों अचानक जुड़ गये