भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राग-बोध / शलभ श्रीराम सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

औरत ने कहा

मर्द ने कुछ भी नहीं सुना

मर्द ने कुछ भी नहीं कहा

औरत ने सुन लिया सब कुछ!


एक बच्चा

कि सपना औरत और मर्द का मिला-जुला

पूरा का पूरा आदमी बनकर खड़ा है!


औरत कुछ भी नहीं कह रही है

मर्द सब कुछ सुन रहा है

यहाँ तक कि औरत की साँसों में

साँस ले रही है चुप्पी को

सुगबुगाकर

सहस्रदल कमल बन गई है जो।