भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राजकुमारी-1 / नीरज दइया
Kavita Kosh से
वह जा रही थी
अपने घर
बैठ कर रिक्शा में
लगी- राजकुमारी-सी !
मैंने कुछ नहीं किया
मैं जल्दी में था ।
बस खुशी छ्लकी
अपने आप ।
उसने भी
देखा होगा जल्दी में,
मगर किसे-
मुझे या खुशी को ?