Last modified on 4 मार्च 2011, at 21:42

राजकुमारी-3 / नीरज दइया

जिस किसी से हुआ हो प्रेम
यदि वह प्रेम है
तो क्या कम होती है वह-
किसी राजकुमारी से ?