भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राजद्रोही / नित्यानंद गायेन
Kavita Kosh से
कागज़ पर लिखा
सम्राट,
सेना,
फिर लिखा --
ग़ुलाम,
दासता,
जय-जयकार,
सम्राट प्रसन्न हुए...
अब लिखा मैंने
तानाशाह
निरंकुश
विद्रोह
और कारागार
इस बार
राजा के आदेश पर
खंजर से मेरे सीने पर लिखा गया
राजद्रोही...!!