भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राजनीति / हरे प्रकाश उपाध्याय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राजनीति

यह इतना राजनीतिक समय है
जिसमें हर क्रिया राजनीतिक है
 मल त्यागने से खाने तक

तुम्हारा मुस्कुराना भी निर्दोष नहीं है बच्चे
उसका भी आशय
कम ख़तरनाक नहीं लिया जा रहा है
तितली तुम्हारे उस फूल पर बैठने का
सीधा अर्थ यह लिया जा रहा है
कि तुम इस फूल के खिलाफ हो
अब बताइये भला
इतनी राजनीति के बीच
आप कैसे और कब तक
बचेंगें लहूलुहान होने से!