भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राजा और बाजा-एक / मुकेश मानस
Kavita Kosh से
राजा राजा
हाँ मेरे बाजा
तेरी नगरी में चोर
पकड़ लो
पकड़ लिया
राजा राजा
हाँ मेरे बाजा
तेरी नगरी में चोर
बाँध लो
बाँध लिया
राजा राजा
हाँ मेरे बाजा
तेरी नगरी में चोर
जेल में डालो
डाल दिया
राजा राजा
हाँ मेरे बाजा
तेरी नगरी में चोर
फांसी झुलाओ
झुला दिया
राजा राजा
हाँ मेरे बाजा
तेरी नगरी खाली
वाह मेरे बाजा
इसी बात पर हो जाए ताली
1992, पुरानी नोटबुक से