भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रातों को मुझको जगाता है कौन / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
रातों को मुझको जगाता है कौन
रह रह के मुझको उठाता है कौन
ख्बाबों की चिलमन में छुपते छुपाते
नींदों को सुंदर बनाता है कौन
यादों का पहरा मेरी नींद पर है
पहरो ही मुझको रूलाता है कौन
खिड़की से देखूँ मैं झिलमिल गगन को
करके इशारे बुलाता है कौन
चुप-चुप समा है, कि गुप-चुप हवा है
धीमे से बंसी बजाता है कौन
तारों से टपटप नमी है टपकती
शबनम में उर्मिल नहाता है कौन?