भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात्रि / शमशेर बहादुर सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.
मैं मींच कर आँखें
कि जैसे क्षितिज
      तुमको खोजता हूँ।
 
2.
ओ हमारे साँस के सूर्य!
साँस की गंगा
            अनवरत बह रही है।
      तुम कहाँ डूबे हुए हो?