भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात अंधियारी और उसकी झिलमिलाती सी नज़र / विष्णु सक्सेना
Kavita Kosh से
रात अंधियारी और उसकी झिलमिलाती-सी नज़र।
जान ले लेगी ये कातिल मुस्कुराती-सी नज़र।
आज मैंने अपने दिल के साज को छेड़ा ही था।
उठ गई मेरी तरफ इक गुनगुनाती-सी नज़र।
छू लिया हमको जो उसने दिल की धड़कन बढ़ गयी।
कुछ न कर पायी हमारी कंपकंपाती-सी नज़र।
हमने माना गर्मियों की रात तो कट जायेगी,
सर्दियों में टीस देगी सरसराती-सी नज़र।
सादा दिल के हम सो हमने कुछ छुपाया ही नहीं,
घूरती हमको रही वो, आज़माती-सी नज़र।
उस नज़र से डर-सा लगता है जो हो दिल की नक़ाब,
हमको तो भाती है हाले दिल सुनाती-सी नज़र।
फूल गुलशन के सभी हँसते रहें ये है दुआ
देख कर लगता है डर, हर डबडबाती-सी नज़र।