भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात की स्मृति में दिन है / राजकुमार कुंभज
Kavita Kosh से
रात की स्मृति में दिन है
जैसे कि एक ऐनक भी हुआ करती थी कभी
देखने, पढ़ने और समझने के लिए
अब के समय में दीवार पर टँगी है जो घड़ी
बंद है धड़कन उसकी
कुछ-कुछ परिचित, कुछ-कुछ अपरिचित
ऊँची चट्टान से खिसकते किसी कँकर जैसा
रात की स्मृति में दिन है ।