भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात ख़्वाबों से यूँ ही सजी रह गयी / सुरेखा कादियान ‘सृजना’
Kavita Kosh से
रात ख़्वाबों से यूँ ही सजी रह गयी
नींद जाने किधर पर रुकी रह गयी
मुस्कुराना सदा यूँ दगा दे गया
चीख मेरी कहीं पर दबी रह गयी
मैं हटाती रही उम्र भर ही मग़र
राह काँटों भरी थी वही रह गयी
मौत आयी मग़र कब गयी छोड़ के
ज़िन्दगी से ये फिर भी भली रह गयी
मैं सजाती रही उस चमन को सदा
खुशबुएँ पर मुझी से छुपी रह गयी
लोग आते रहे लोग जाते रहे
वो गली बिन मिरे भी भरी रह गयी
वो जिसे इश्क़ था बंदगी की तरह
क्यूँ उसे इश्क़ ही की कमी रह गयी
उम्र भर फिर उसे गुनगुनाती रही
बात इक जो कभी अनकही रह गयी