भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात ढल गई / धूप के गुनगुने अहसास / उमा अर्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी स्मृतियों की
मुंडेर पर/हौले-हौले
उतर रही है धूप
तुम्हारी यादों की।

जानते हो कल-
कल का हर एक पल
सुबक-सुबक कर रोया था।

तुम्हारी स्मृतियों की
सुनहरे पाँव वाली धूप
गहरा गयी थी
मेरी व्यथा को
सायास
चेहरे पर उभार गयी थी
अशरीरी मेरे दर्द--
जिनके नक्श तीखे थे,
बनकर मिटे हैं
मिटकर बने हैं,
बन रहे हैं।

आज अनायास
हवा का एक मादक झोंका
तुम्हारा संदेश दे गया
लगता है--
रात ढल गई
आने वाली
सुबह की खातिर...