भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात ढल रही है / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात ढल रही है
नाव चल रही है

बर्फ के नगर में
आग जल रही है

लोग सो रहे हैं
रुत बदल रही है

आज तो ये धरती
खूं उगल रही है

ख्वाहिशों की डाली
हाथ मल रही है

जाहिलों की खेती
फूल फल रही है।