भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात भर ख़्वाब के दरिया में सवेरा देखा / 'वहीद' अख़्तर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात भर ख़्वाब के दरिया में सवेरा देखा
दिन के साहिल पे जो लोग उतरे तो अँधेरा देखा

ख़ुद को लिक्खा भी है मैंने ही मिटाया भी है ख़ुद
क़लम-ए-ग़ैर ने साया भी न मेरा देखा

जिन के चेहरों पे चमक नूर का हाला अतराफ़
उन के ज़ेहनों को जो खोला तो अँधेरा देखा

जिन के तीशों कोरहा कोह-कनी का दावा
उन्हें महलों का भी करते हुए फेरा देखा

जो मुझे देने को आते थे ग़म अपने अक्सर
उन की ख़ुशियों ने कभी घर भी न मेरा देखा

उम्र कुल गुज़री थी पढ़ते हुए चेहरा तेरा
आज ढूँढा तो कहीं अक्स न तेरा देखा

जो मुझे बर्ग-ए-ख़िजाँ समझी थीं उन आँखों ने
नाम औराक़-ए-बहाराँ पे भी मेरा देखा