भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात भर जागी सुबह / आत्म-रति तेरे लिये / रामस्वरूप ‘सिन्दूर’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात भर जागी सुबह को नींद-सी आने लगी!
डबडबाई आँख मोतीझील लहराने लगी!

चाँदनी का पैराहन पहने सहर की रौशनी,
नींद में चलती हुई मेरी ग़ज़ल गाने लगी!

रातरानी की महक कोई उड़ाकर ले गया,
ओस की हर बूँद सहमी, और थर्राने लगी!

बादलों से आफ़ताबी रंग की बारिश हुई,
बन्द रौशनदान से बौछार टकराने लगी!

एक नन्हीं याद शबनम से उलझकर रह गई,
काँच की गुड़ियों से दिल का दर्द बहलाने लगी!

कब चला था, कब रुकेगा खुशबुओं का क़ाफ़िला,
इन ख़यालों से कली की जान घबराने लगी!

हरसिंगारों पर पड़ी 'सिन्दूर' की परछाइयाँ,
हर कली, हर फूल पर लाली नज़र आने लगी!