भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात भर वादा कोई छलता रहा / सूरज राय 'सूरज'
Kavita Kosh से
रात भर वादा कोई छलता रहा।
इक दिया दहलीज़ पर जलता रहा॥
उम्र भर मज़दूर सुख की पूरियां
आँसुओं के तेल में तलता रहा॥
वक़्त से मैंने निभाया टूटकर
मैं उसे बेइंतहा खलता रहा॥
नफ़रतों के पण्डितों की चाल से
हर महूरत प्यार का टलता रहा॥
तोतले बोलों से माँ के गाल में
एक बच्चा रोशनी मलता रहा॥
दुश्मनी तो आग की धागे से थी
मोम बेचारा यूँ ही गलता रहा॥
रोटियों की उस भिखारन को सज़ा
इक भिखारी कोख़ में पलता रहा॥
चाँद, "सूरज" ओ दिये थकते गए
और अँधेरा फूलता-फलता रहा॥