भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात भर / मनीष मूंदड़ा
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
रात भर आँखे
तुम्हारे आने की आस को
ज्योत बना
जलती रहीं
अलाव बना
मेरे सपनों की ठिठुरन को तपती रही
रात भर आँखें
तुम्हें ढूँढती रही
तुम नहीं थे,
कहीं भी नहीं
बस डर था
मेरे सपनों के अलावा
जो रात भर
दस्तक देता रहा
मुझे
रात भर
आँखें जलती रही
रात भर यूँ हीं बस
तुम्हें ढूँढती रही...