भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात हुई, सो गए / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
परात में पड़ा
पानी
आकाश का सूरज लिए
गरम भाप बना
और हम
पेट में पानी पिए
आँख-आँख में सूरज लिए
जिस्म
और जवानी से
दम-दम दहके,
कुरसी पर बैठे
झुके हुए,
सूरज के डूबे पर
बुझ गए।
हमने कुछ किया नहीं
हमने कुछ जिया नहीं
रात हुई
सो गए
द्वन्द्व और दुनिया से
खो गए।
रचनाकाल: २९-०१-१९७५