भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रामजानकी विवाह / राघव शुक्ल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
हाथों में है दीप मृत्तिका,नैन सिया के विनय पत्रिका
इनकी चितवन इंद्रधनुष सी
जैसे धूप छुपी बादल में
जब पलकें झुकती लगता है
फूल गिरा हो गंगाजल में
इन नैनों के दर्शन पाने ,राघव पहुंचे पुष्प वाटिका
गुरु आज्ञा पाकर रघुवर ने
जनकपुरी में धनुष उठाया
प्रत्यंचा जब खींच चढ़ाई
जनक सुनैना मन हरषाया
परिणय बंधन राम सिया का,रामायण की बनी भूमिका
लखन लाल के साथ उर्मिला
और भरत के साथ मांडवी
हैं श्रुतिकीर्ति शत्रुघन शोभित
ज्यों हो पावन धार जाह्नवी
हुई चौगुनी दीप्ति अवध की,जगमग जगमग जली दीपिका